सुबह से ही ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं कि रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्विटर पर डेब्यू किया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अरुण गोविल के नए ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर्स में एक दम से बढ़ोत्तरी हो गई। ऐसे में अब अरुण गोविल के ट्विटर अकाउंट को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर @TheArunGovil नामक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था, 'आखिरकार मैं ट्विटर पर आ गया हूं। जय श्री राम।' इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने एक दम से इस अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर दिया और इस अकाउंट के फॉलोरअर्स तेजी से बढ़ने लगे।