हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से परिषदीय स्कूलों में इस वर्ष 70 लाख स्कूल यूनिफार्म की आपूर्ति की जाएगी। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग और खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों को हर हाल में 15 जून तक यूनिफार्म तैयार कराकर स्कूलों में पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
शैक्षिक सत्र 2021-22 से सभी 1.59 लाख स्कूलों में यह सप्लाई की जानी है। परिषदीय स्कूलों में यूनिफार्म उपलब्ध कराने की व्यवस्था के संबंध में सोमवार को विधान भवन में बुलाई गई बैठक में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग और खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं के जरिए स्कूल यूनिफार्म की आपूर्ति से बुनकरों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और बिचौलियों द्वारा लिए जाने वाले कमीशन पर भी अंकुश लगेगा।
उन्होंने अधिकारियों को 15 फरवरी को यूनिफार्म की आपूर्ति की तैयारी का प्रस्तुतिकरण करने और 15 जून तक यूनिफार्म तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता के लिए प्रतिदिन होने वाले उत्पादन पर नजर रखने, प्रदेश की अधिक से अधिक इकाइयों को इससे जोड़ने, आकर्षक पैकेजिंग करने और यूनिफार्म स्कूलों तक पहुंचाने के लिए बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया है।