सहारनपुर में हरियाणा के यमुना नगर से खनन सामग्री लेकर मेरठ जा रहे ट्रक ने लकड़ी से भरे खड़े ट्रक में मंगलवार देर रात टक्कर मार दी। टक्कर लगते ट्रक में आग लग गई और परिचालक जिंदा जल गया, जबकि चालक ने कूदकर जान बचाई लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, देवबंद के तल्हेरी में हाईवे पर सड़क पर खड़े लकड़ी से भरे ट्रक में यमुनानगर नगर से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया और एक ट्रक में अचानक आग लग गई।
बताया गया कि परिचालक प्रदीप निवासी जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर की हादसे में जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चालक इमरान निवासी जानसठ, मुजफ्फरनगर गंभीर घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा दिया है। झुलसे चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।